दो बरस बाद नवजात बच्ची के साथ बरामद हुई नाबालिग अपहृता।

किरीट ठक्कर
गरियाबंद। कक्षा दसवीं में पढने वाली नाबालिग छात्रा को उसका ही टयूशन टीचर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। अब दो बरस बाद उक्त नाबालिग छात्रा को पुलिस ने आरोपी के चंगुल से बरामद किया; तब उसकी गोद मे एक नवजात बच्ची भी है।
मामला छुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत का है जहां प्रार्थी के द्वारा स्वयं की नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताए कही चले जाने की सूचना पर अपराध क्रमांक 22/18 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। इस मामले में अपहृता के परिजन काफी विचलित थे और नाबालिग को ढूढने हर खास-ओ-आम तक गुहार लगा रहे थे। क्षेत्रीय साहू समाज द्वारा आंदोलन तक किया गया था। परिजनों का संदेह शुरू से ही आरोपी ट्यूशन टीचर पर था। पुलिस लगातार संदेही आरोपी की पतासाजी कर रही थी, अब जाकर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने और नाबालिग को बरामद करने में सफलता हाथ लगी।
पुलिस कस्टडी में आरोपी भक्त प्रहलाद।
आरोपी भक्त प्रह्लाद सोनवानी पिता नारायण, उम्र 26, साकिन – बिन्द्रानवागढ़, थाना : मैनपुर, को पुलिस ने ओडिसा के रायघर जिला नवरंगपुर से गिरफ्तार किया; साथ ही उसके चंगुल से अपहृता नाबालिग को भी बरामद किया जिसकी गोद मे नवजात शिशु भी है।
पीड़िता के कथन तथा साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 366 , 376 ,भादवि 4, 9 पॉस्को एक्ट जोड़ी गई तथा आरोपी भक्त प्रह्लाद सोनवानी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर न्यालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *