ChhattisgarhConcern
शोकाकुल मुखिया परिजन और कलेक्टर के आश्वासन के बाद कबीरपन्थियों का धरना स्थगित।
*अब तक तो हम सभी में ब्वाल अंडा सुना, देखा और खाकर आजमाया भी था लेकिन इस अंडे की खातिर बवाल होते भूपेश के कार्यकाल में देखने को मिला है। दरअसल भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुपोषित गरीब बच्चो को सुपोषित आहार प्रदान करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ियों – स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में अंडा देने की घोषणा की थी, जिसे लेकर प्रदेश की सियासत में बवाल मच गया और कबीर पंथ के अनुयायियों ने इसका पुरजोर विरोध कर दिया; जिसके पिछलग्गू कुछ एक राजनीतिक पार्टियों ने लाभ उठाकर अपनी रोटी सेंकने लालायित हो उठे थे। इसी तारतम्य में कल गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब अपने करीबन 1लाख कंबीर पंथी शिष्यों के साथ रायपुर-बिलासपुर हाइवे में दामाखेड़ा में बड़ी संख्या में राष्ट्रिय राजमार्ग पर धरनारत थे, जिससे राष्ट्रीय मार्ग में आवा-गमन बाधित हो गया था। आपको बता दें कि इस आंदोलन के समर्थन में भाटापारा से भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा भी मौके भी पहुँचे थे….
*दिनेश सोनी