अब जूनियर जोगी भी चुनावी मैदान से भागे…?

एक्टविस्ट कुणाल शुक्ला ने कर रखी थी एफआईआर की तैयारी।

रायपुर। अजीत जोगी के राजनांदगांव से चुनाव लड़ने के यू टर्न के बाद अब जूनियर जोगी यानी कि अमित जोगी भी चुनावी मैदान छोड़ कर भाग गए हैं। जनता कांग्रेस ने आज मनेंद्रगढ़ से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया, इसके पहले संभावना जताई जा रही थी कि अमित जोगी मनेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ेंगे, अमित ने हाल-फिलहाल यहां सक्रियता भी बढ़ा दी थी।

दूसरी तरफ़ 29 अक्टूबर को एक्टविस्ट कुणाल शुक्ला ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अमित जोगी द्वारा पेंड्रारोड़ के तहसील को 2013 के विधानसभा चुनाव लड़ने हेतु जाती प्रमाण पत्र के लिए झूठा शपथपत्र और शपथ पूर्वक बयान दिए जाने पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग करते हुए एक पत्र सौंपा था।

अमित जोगी ने शपथपत्र दे कर जन्म से अपने आपको सारागावँ पेंड्रारोड़ निवासी बताया था जबकि हाल ही में वह बिलासपुर हाईकोर्ट के समक्ष कबूल कर चुके हैं कि वह जन्म से ही अमेरिकी नागरिक थे,  इसी को लेकर कुणाल शुक्ला बिलासपुर जिला न्यायालय में एफआईआर हेतु परिवाद दाखिल करने की तैयारी में भी थे।

कुणाल शुक्ला के मुताबिक जैसे ही अमित जोगी इस बार नामांकन हेतु शपथपत्र देते वह इन सभी दस्तावेज को लेकर न्यायालय पहुंच जाते। पर विवादों तथा अदालती कार्यवाही से भयाक्रांत अमित जोगी ने चुनावी मैदान ही छोड़ दिया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *