जातिवाद से ग्रसित भूपेश का कारवां थम नहीं रहा…!

भिलाई (दुर्ग)। मामला छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के कुलपति डॉ एम.के. वर्मा से संबंधित है जिन्होंने यात्रा भत्ता देयक में भ्रष्टाचार किये थे। जिसकी शिकायत एक बड़े सामाजिक कार्यकर्ता ने राज्यपाल को किया था।

स्वामी विवेकानंद तकनीकी विवि, भिलाई।
आचार संहिता हटते ही कुलपति को न हटाकर कुलसचिव को पद से हटा दिया गया है ! विवि के कुलसचिव श्री डी.एन. (साहू) सिरसांत का कार्यकाल अभी शेष था, जिन पर न तो कोई आरोप है और न ही कोई लंबित जांच।

निवर्तमान कुलसचिव श्री सिरसांत के पद पर पंडित रविशंकर शुक्ल विवि में कार्यरत तकनीकी अधिकारी डॉ के. के. वर्मा को पदस्थ कर दिया गया है जो कुलसचिव पद के लिए निर्धारित अहर्ता नहीं रखते हैं।
