Chhattisgarh
क्षेत्र में मवेशी तस्कर सक्रिय मवेशियों पर क्रूर अत्याचार बाज़ार के आड़ में हो रही तस्करी।

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र में मवेशी बाज़ार के नाम पर पशुओं की तस्करी धड़ल्ले से जारी है, क्षेत्रभर में तस्कर बेख़ौफ़ होकर मवेशी की तस्करी कर रहे हैं, इन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है।धड़ल्ले से जंगल एवं मुख्यमार्ग में दबंगाई के साथ पशुओं को रस्सी से बांधकर हाँकते हुए बाजार ले जाते आसानी से देखा सकता है मानो इन्हें क्रूरता का अधिकार मिल गया हो, स्थानीय प्रशासन का जरा भी भय नहीं, और हो भी कैसे स्थानीय प्रशासन तो हाँथ पर हाँथ धरे पशुओं पर हो रहे क्रूर अत्याचार को देख रही हैं।
Video Player
00:00
00:00