सावित्री राइस मिल में लगी भीषण आग, चावल, धान सहित खाली बोरा जलकर राख।
1 करोड़ का नुकसान, अभी भी पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया गया है
दमकल और पुलिस अमला मौके पर
सहदेवपाली स्थित सावित्री राईसमिल मे भीषण आग लग गई है। इस आगजनी से करीब 1 करोड़ से अधिक के सैकड़ों क्विंटल चावल, धान व बारदाने जलकर राख हो गये हैं। घटना दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिस विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है।
बताया जा रहा है कि कड़ी मश्क्कत के बाद भी पूरी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकि अभी भी बारदानों में आग लगी हुई है जिसे बुझाया जा रहा है। सहदेवपाली स्थित सावित्री राइसमिल के संचालक सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि शनिवार दोपहर जब वे मिल से अपने घर गांधीगंज भोजन करने आये हुये थे उसी वक्त राइसमिल मे भीषण आग लगने की सूचना मिली।
खबर मिलते ही मिल मालिक मौके पर पंहुचे और दमकल तथा पुलिस को सूचित किया। कड़ी मशक्कत के बाद जब तक फायर ब्रिगेड अमला आग पर काबू पाता तब तक करोड़ों का माल स्वाहा हो चुका था। राइसमिल संचालक के मुताबिक आग शार्ट सर्किट से नहीं लगी है बल्कि कोई अन्य कारण घटना के लिये जवाबदार है। पुलिस विभाग मामले की तफ्तीश मे जुट गया है।