Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

ChhattisgarhCrime

थाना सिंघोडा की कार्यवाही- 03 क्विंटल 15 लाख का गांजा (राज्यीय एवं अंतर्राज्यीय) गांजा तस्करों से पकडाया

*लक्ष्मी नारायण देवांगन
महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन पर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना सिंघोड़ा पुलिस के द्वारा एनएच 53 पर थाना के सामने वाहन चेकिंग चालानी कार्यवाही के दौरान बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सफेद कलर की टाटा पीकप माल वाहक क्रमांक OD 17P 2160 को रोकने पर (1) चालक-करन लहरे पिता आशाराम लहरे उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं0 11 अरेकेल थाना बसना जिला महासमुन्द ड्रायवर सीट के बगल में बैठै (2) जयसिंह सतनामी पिता नेहरू सतनामी उम्र 33 वर्ष निवासी डाभा बलांगीर पारा थाना झारबंद जिला बरगढ उडीसा, (3) रामलाल वर्मा पिता स्व0 रूपचरण वर्मा उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं 24 बजरंगनगर बीरगाव थाना उरला जिला रायपुर के द्वारा पीकप वाहन के पिछले हिस्से डाला में सब्जी ले जाने वाले प्लास्टिक के खाली कैरेट के नीचे अलग अलग 10 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 300 (तीन सौ पैकेट) पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 03 क्विंटल कीमती लगभग 15 लाख रूपये का प्लास्टिक के कैरेट के नीचे दबा-छुपाकर अवैध रूप से बलांगीर उडीसा से रायपुर ले जाते पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से संयुक्त रूप से 03 नग मोबाईल कीमती 1000 रूपये, नगदी रकम 2900 रूपये, एक पुरानी इस्तेमाली पीकप वाहन कीमती 05 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों के द्वारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर थाना सिंघोडा में अपराध क्रमांक 78/19 कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक यादव, प्र0आर0 आनंद ठाकुर, आर0 सरोज बारीक, चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, जीवर्धन बरिहा, छबि सागर, प्रशांत सागर, राजेश दीवान, म0आर0 प्रियंका ठाकुर, का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page