Chhattisgarh
फर्जी नक्सली बन लुट की योजना बनाते चार गिरफ्तार।

गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे को मुखबिर से सूचना मिली कि बोईरबेड़ा जंगल चौकी, बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में धारदार हथियार और बंदूक लिए कुछ नक्सली देखे गये है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को मौके की सर्चिंग के लिए ऱवाना किया गया जहां घेराबंदी कर 4 आरोपियों को पकड़ा गया, वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपियों में बिन्द्रानवागढ़ थाना मैनपुर निवासी 30 वर्षीय असगर खान पिता शाह मोहम्मद, 27वर्षीय हरीश कुमार देवांगन पिता कल्याण सिंह देवांगन, बैंदकुरा थाना गरियाबंद 24 वर्षीय रमेश कुमार ध्रुव पिता जैतराम ध्रुव और कोसमी दर्रापारा थाना मैनपुर निवासी 22 वर्षीय जयप्रकाश ध्रुव पिता प्यारेलाल ध्रुव शामिल हैं। आरोपियों से एक भरमार बंदुुक, 02 चाकू, 02 डण्डा जब्त कर पूछताछ की गई।
