Chhattisgarh
हरियाली प्रसार की अनोखी पहल “सीड़ बॉल टेक्निक” से वृक्षारोपण।

गरियाबंद। मैनपुर क्षेत्र की एक नर्सरी में इन दिनों विभिन्न प्रजाती के फलदार एवं अन्य किस्म के पौधों, वृक्षों को उगाने के लिए सीड़ बाल तैय्यार किये जा रहे हैं। हालॉकि विभाग के पास इस कार्य के लिए फिलहाल कोई बजट नही है, किन्तु वनकर्मीे स्व-प्रेरित इसका निर्माण कर रहे हैं।
