भानपुरी में मां के नाम रोपे गए हजारों पेड़।
सरपंच डाकेश साहू ने दिलाई शपथ, सैकड़ों ग्रामीणों की सामूहिक भागीदारी, हर पौधे की जिम्मेदारी तय।

गुरूर (बालोद) hct : विकासखंड गुरूर के ग्राम पंचायत भानपुरी में रविवार को ऐसा नजारा देखने को मिला मानो धरती ने नई हरियाली की चादर ओढ़ ली हो।
सरपंच डाकेश साहू (अध्यक्ष, सरपंच संघ गुरूर) के नेतृत्व में श्मशान रोड के किनारे ग्रामवासियों ने मिलकर एक नहीं, बल्कि हजारों पेड़ मां के नाम रोपित किए।
इस जिलाव्यापी पौधरोपण अभियान में गांव के सैकड़ों लोग, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, महिलाएं और बच्चे तक शामिल हुए। विभिन्न प्रजातियों के 1000 से अधिक पौधों को इस संकल्प के साथ लगाया गया कि आने वाली पीढ़ियां हरियाली की ठंडी छांव में सांस ले सकें।
कार्यक्रम के दौरान सरपंच डाकेश साहू ने गांववालों को यह संदेश दिया कि पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उनकी देखभाल, खाद-पानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सबकी है।
उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि हर पौधा एक जीवन है, और हर ग्रामवासी उसके लिए संरक्षक बनेगा।
यह अभियान न सिर्फ हरियाली बढ़ाने की पहल है, बल्कि मातृभूमि और प्रकृति के प्रति गांव के सामूहिक प्रेम की मिसाल भी बन गया।

