Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

National

शिवपुरी में दलित युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या।

शिवपुरी में अपने मामा के घर आए युवक सरपंच के बेटों और भतीजे व अन्य कुछ लोगों ने दलित युवक की पीट-पीटकर ले ली जान, 8 पर एफआईआर की पीट-पीटकर हत्या

नारद जाटव उर्फ़ नारद चमार इस दलित युवक का बस इतना कसूर था कि इसने गांव के मुखिया के खेत पर लगे बोरवेल से पानी भर लिया था। बस फिर क्या था ? मुखिया यानि सरपंच और उसके लठैत बेटों ने लाठी और बल्लियों से उस पर टूट पड़े और बेरहमी से उसे तब तक इतना पीटा जब तक वह मरणासन्न अवस्था में नहीं पहुँच गया। नारद के मृतावस्था शरीर में कोई हरकत ना देख जालिमों ने उसे मरा समझ कर छोड़ दिए। मौका-ए-वारदात स्थल पर किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

शिवपुरी (म० प्र०) hct : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अंतर्गत सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरगढ़ से एक दिल दहलाने वाली घटना कारित हो जाने की खबर मिल रही है। यहाँ एक दलित युवक की लाठी से पीट-पीटकर जघन्य हत्या करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म “एक्स डॉट कॉम” में उक्त घटना का वीडियो अब से छः घंटा पहले वायरल इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक पर लाठी – बल्ली से बेतहाशा बरस पड़े हैं। वहीँ वीडियो के साथ घटना का विवरण में कैप्शन दिया गया है कि – “ये वीडियो है मध्य प्रदेश के इंदरगढ़ का है। इसमें नारद चमार नाम के दलित को इस लिए पीटा जा रहा है क्योंकि उसने सरपंच के बोरवेल से पानी भर लिया था। कहा जा रहा है नारद ने वहीं दम तोड़ दिया।”

खबर का सफरनामा सोशल मीडिया से तमाम मीडिया की सुर्ख़ियों में 

विस्तृत जानकारी के लिए जब गूगल में तलाश किया गया तब बड़ी मुश्किल से एक वेब पोर्टल पर उक्त घटनाक्रम पर प्रकाश डाला गया है, जिसके मुताबिक ज्ञात होता है कि ‘खेत में लगे बोर से पानी लेने पर विवाद शुरु हुआ और इसके बाद गांव के सरपंच पदम धाकड़ के परिवार के लोगों ने नारद जाटव नाम के युवक पर हमला कर दिया। वे उसे बेरहमी से लाठियों से पीटते रहे और मरणासन्न स्थिति में छोड़ दिया। जब युवक के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’

घटनाक्रम का वीडियो वायरल,  राजनीति शुरु

घटनाक्रम का वीडियो अब “एक्स डॉट कॉम” पर बहुधा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कांग्रेस के लोग साझा कर रहे हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरते नजर आ रही है। एक तरफ जहां प्रदेश में कांग्रेस नेता इस मामले में सरकार को घेर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी इसे लेकर राजनीति शुरु हो गई। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने तंज कसा कि “एक हैं तो सेफ हैं” का दावा करने वाले दलित को सेफ करने में पूरी तरह विफल हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस ने सरपंच और उसके बेटों सहित 8 के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की है। घटना के बाद से गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

ऐसे बढ़ा विवाद जो आफत बन पड़ी

बता दें कि, जानकारी के अनुसार युवक नारद जाटव, ग्राम दौरार थाना मोहना जिला ग्वालियर का रहने वाला था और वो कुछ दिन पहले ही अपनी मामी के घर इंदरगढ़ गाँव में रहने आया था। नारद की मामी विद्या बाई ने गांव के सरपंच, पदम धाकड़ के खेत में लगे बोर से अपनी जमीन के लिए कनेक्शन ले रखा था। इसी क्रम में जब वह खेत में पानी दे रहा था, नारद जाटव का सरपंच पदम धाकड़ के बेटों और भतीजे व अन्य कुछ लोगों से विवाद हुआ। कहासुनी बढ़ गई और नारद की उनसे बहस होने लगी। इसके बाद सरपंच धाकड़ के परिवार के लोगों ने नारद जाटव को खेत में पटककर उस पर लाठियों से हमला कर दिया।

whatsapp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page