ठेकेदार करवा रहा मुरूम का खुलेआम अवैध उत्खनन, अधिकारी बेपरवाह
गौण खनिजों की अवैध उत्खनन और परिवहन कर खनिज माफिया; शासन को लाखों के राजस्व का नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसा नहीं है कि इस बात की खबर जिम्मेदार अधिकारी की नहीं रहती ! मगर सब कुछ जानकर भी जिम्मेदार जब आंख में पट्टी बांधकर गांधारी होने का स्वांग रचाए तब दाल में काला तो नहीं पूरी दाल, काली नजर आती हैं। अधिकारियों की लापरवाही का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुर तहसील से महज 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम चूल्हापथरा में चल रहे अवैध उत्खनन को किनका और किसके इशारे में मौन स्वीकृति प्राप्त है।
गुरुर (बालोद) hct : तहसील क्षेत्र गुरुर के अंदरूनी इलाकों में आए दिन मुरूम, गिट्टी और पत्थर का अवैध उत्खनन और वो भी बिना पिट पास के परिवहन सीधा समझ में आता है कि जिला खनिज विभाग अवैध उत्खनन को रोकने के लिए समय क्यों नहीं निकाल पर रहें हैं। या इन खनिज माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाना एक नासमझ बच्चे को भी समझ में आता है। इनकी लापवाही तो नहीं, मिलीभगत के चलते ही इन खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
अवगत हो कि जेसीबी मशीन से मुरूम उत्खनन कर मिनी हाईवा से अवैध परिवहन किया जा रहा है। वहां पर लगे नीलगिरी के वृक्ष को भी जड़ सहित उखाड़ फेंक दिया गया है। पत्रकारों ने जब अवैध मुरूम उत्खनन को अपने कैमरे से कवरेज कर ही रहे थे कि सभी वाहन वहां से उत्खनन को बंद करके रफू चक्कर हो गए। चूल्हापथरा से लोड होकर वाहन तहसील कार्यालय के सामने से गुजरते हुए नगर पंचायत गुरुर के जोगिया तालाब में इस मुरूम का डंप कर चोरी के मुरूम से कार्य को पूरा किया जा रहा है।
खपाया जा रहा बिना रॉयल्टी चोरी का मुरुम
लगभग 85 लाख की लागत से जोगिया तालाब की सौंदर्यीकरण का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है और निर्माण कार्य में अवैध मुरूम जो खपाया जा रहा है और कार्य को पूर्ण होने की दिशा में आगे कदम बढ़ाने वाले टेंडर ठेकेदार के पास मुरूम परिवहन का किसी भी तरह का कोई रॉयल्टी पर्ची है। और नहीं उत्खनन कर परिवहन करने वाले के पास कोई वैध दस्तावेज है।
नगर पंचायत गुरुर में पदस्थ सीएमओ पटेल साहब अपने आपको पाक साफ का पुख्ता होने की बार-बार एक ही बात मीडिया वालो से कहता है कि नगर पंचायत गुरुर के किसी भी निर्माण कार्यों में ठेकेदारों के द्वारा गड़बड़ी या अनियमिता पाई जाती है तो उस पर कड़ी कार्यवाही करने की बात करने वाले सीएमओ पटेल साहब अपने आपको एक ईमानदार अधिकारी का परिचय देते हुए थकते नहीं है।