गोवंश तस्करी करते सापडया युवक, ग्रामीणों ने अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा
मारपीट से घायल एक युवक को उसके स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
![](https://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2024/10/23_10_2024-btl_young_man_beaten_85487-780x470.webp)
HIGHLIGHTS
- ग्राम जाम्बाड़ा में हुई घटना।
- मारपीट का वीडियो वायरल।
- पुलिस मामले की जांच में जुटी।
दो युवक आमला से तीन गोवंशी पशुओं को महाराष्ट्र के चांदूर बाजार ले जा रहे थे। रास्ते में ग्राम जाम्बाड़ा में लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी बेहरमी से पिटाई कर दी। मारपीट से घायल एक युवक को उसके स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
बैतूल Betul Crime News: जिले के आमला थाना क्षेत्र में ग्राम जम्बाड़ा में युवक को ग्रामीणों ने अर्धनग्न कर बेरहमी से पीट दिया। दो युवकों को गोवंश की तस्करी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा था, जिनकी पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर बहुप्रसारित हो रहा है। वीडियो में गांव के लोग एक युवक की हाथ बांधकर पिटाई करते नजर आ रहे है। इस मामले में पुलिस ने गोवंश तस्करी का प्रकरण दर्ज किया है, वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
![naidunia_image](https://img.naidunia.com/naidunia/ndnimg/articleimage/Btl%20young%20man%20hospital%2085487.jpg)