चाकू से किया युवक पर हमला, महिला पर चलाई तलवार व बेटों को दांत से काटा
मध्य प्रदेश के बालाघाट में दो आपराधिक वारदातें हुईं। पहली मंदिर से पूजा काके घर लौट रही महिला व उसके बेटों पर जान लेवा हमला कर दिया। हमले तीनों घायल हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर शराब के नशे में खड़े तीन युवकों में से एक के साथ उसकी पुरानी दुश्मनी थी, जिसको लेकर अंजाम दिया।
HIGHLIGHTS
- घर में ही किराना दुकान है, जिसका संचालन दोनों बेटे करते हैं।
- पिता-पुत्र शराब पीकर आए दिन मोहल्ले में हंगामा करते रहते हैं।
- घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
बालाघाट (Balaghat Crime)। भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम हीरापुर में एक युवक ने उत्पात मचाते हुए एक महिला को चाकू से हमला व दांत से काटकर घायल कर दिया है, तो वहीं उसके दो बेटों के साथ भी मारपीट कर व दांत से काटकर घायल कर दिया है। घटना उस समय हुई जब यह महिला मंदिर से पूजा करके अपने घर आ रही थी।
चाकू से हमला कर व्यक्ति को किया घायल
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जयहिंद टाकीज गणेश मंदिर के समीप बीती रात करीब 12 बजे तीन युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक राय होकर मरारी मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति को चाकू से हमला कर घायल कर दिया, घटना घायल हुए व्यक्ति को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
घर में ही किराना दुकान है, जिसका संचालन दोनों बेटे करते हैं
रेखा वराडे के घर में ही किराना दुकान है, जिसका संचालन उसके दो बेटे अमित और शिव करते हैं। उनके पड़ोस में ही हीरालाल ब्रम्हे और उसका बेटा विक्की ब्रम्हे में रहता है।
शराब पीकर आए दिन हंगामा करते हैं पिता-पुत्र
दोनों पिता-पुत्र शराब पीकर आए दिन मोहल्ले में हंगामा करते रहते हैं। यहां शाम के समय महिला मंदिर से पूजा करके अपने घर आ रही थी। तभी विक्की किराना दुकान के सामने हल्ला कर शोर मचा रहा था। महिला के दोनों बेटे उसको समझा रहे थे लेकिन वह मान नहीं रहता था, जिसके चलते उनके बीच विवाद हो गया।
घायलों को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया
विक्की अपने घर गया और घर से तलवार लेकर आया और उसने पहले महिला पर हमला तलवार से हमला किया और दांत से काट लिया। बीच-बचाव करने उसके दोनों बेटे पहुंचे तो उन्हें भी उसने दांत से काटकर घायल कर दिया। बीच-बचाव के बाद घायलों को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है।
चाकू से हमला कर व्यक्ति को किया घायल
घायल देवेंद्र कुरील जो कि प्रापर्टी का काम करता है। रात करीब 12 बजे वह अपने घर से अपने भाई दिलीप कुरील के घर जा रहा था, तभी जयहिंद टाकीज गणेश मंदिर के पास तीन युवक शराब के नशे में खड़े थे, उसी में से एक युवक के साथ उसकी पुरानी दुश्मनी थी।
गाली-गलौल देने से मना करने पर युवक ने किया चाकू से हमला
पुरानी दुश्मनी में बदला लेने की नियत से तीनों ने एक राय होकर पहले तो उसके साथ गाली-गलौल की जिस पर उसने उन्हें मना किया तो उसमें से एक युवक ने उसके उपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान मौके से गुजर रहे लोगों ने बीच बचाव किया।