मक्का-तुअर की खेती की आड़ में हो रही थी गांजे की खेती !
फसल के बीचोंबीच गांजा की खेती करके ज्यादा मुनाफा कमाने की चाहत से पौधे लगाए।
HIGHLIGHTS
- आपरेशन प्रहार के तहत 74 किलो गांजा के साथ दो आरोपित गिरफ्तार।
- पुलिस ने घेराबंदी कर, दबिश देकर मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया।
- गांजा के 250 पौधे लगाए थेे, जिसकी कीमत 14 लाख 80 हजार है।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में तामिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली। फसल के बीचोंबीच गांजा की खेती करके ज्यादा मुनाफा कमाने की चाहत से पौधे लगाए। तामिया पुलिस ने मेहनत पर पानी फेर दिया। कार्रवाई में सबसे बड़ी भूमिका निभाई ड्रोन कैमरे ने, जिससे गांजा के 250 पौधे लगे मिले।
छिंदवाड़ा/तामिया (Chhindwara News)। आपरेशन प्रहार के तहत तामिया पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 74 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि आरोपितों ने मक्का, तुअर की खेती की आड़ में गांजे की खेती की जा रही थी।
पौधों के बीचों बीच गांजा के 250 पौधे लगाए थे
पुलिस को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद ड्रोन कैमरे के जरिए गांजे की खेती पकड़ी।आरोपितों ने खेत में अरहर व मक्का के पौधों के बीचों बीच गांजा के 250 पौधे लगाए थे। जिसकी कीमत लगभग 14 लाख 80 हजार रुपये है।
आरोपितों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, विक्रय का भंडारण करने वाले आरोपितों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
ड्रोन कैमरा चलवाया जिसके बाद सूचना की पुष्टि की गई
एसडीओपी जुन्नारदेव राजेश बंजारे के नेतृत्व में थाना प्रभारी तामिया द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सूचना के आधार पर ग्राम लोटानढाना आलीवाडा (तामिया) स्थित खेत में ड्रोन कैमरा चलवाया जिसके बाद सूचना की पुष्टि की गई।
कैमरों को जूम कर देखने पर सूचना सही पाई गई
सूचना के आधार पर सोमवार को आरोपित राजू पिता सुन्दरलाल उईके (32) सुंदर लाल पिता झाडू उईके (60) दोनों निवासी ग्राम लोटानढाना आलीवाड़ा (तामिया) द्वारा अपने खेत में गांजा विक्रय करने के उद्देश्य से लगाया गया।
मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर, दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया।आरोपितों पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के पर्दाफाश में विशेष भूमिका रही
इस प्रकरण के पर्दाफाश में निरी. विजय सिंह ठाकुर, उनि. देवेंद्र मसखरे चौकी प्रभारी देलाखारी, उनि. रामकुमार मार्को, प्र.आर. देवीप्रसाद, जितेंद्र हिगवे, आर. संतोष, संजय ठाकुर, अनिल भलावी, सुशील ठाकुर, सुनीता कनोजिया, सैनिक सुनील अहके की विशेष भूमिका रही ।
शनिवार को भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
आपरेशन प्रहार के तहत शनिवार को भी बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की थी, जिसके तहत नागपुर रोड पर 3 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त की गई थी, इस मामले में 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था,गिरफ्तार आरोपितों में पुनीत चाचडा, पायल रावल और ड्राइवर दिलीप कुमार शामिल हैं।
21 किलो गांजा भी जब्त किया गया था
शराब जब्ती के मामले में पूछताछ के जरिए पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपित किन लोगों के संपर्क में थे। किस प्रकार तस्करी की जाती थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई हाईप्रोफाइल लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
अन्य स्थानों पर महंगी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते थे
आरोपित रिसोर्ट और अन्य स्थानों पर महंगी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते थे। इस शराब तस्करी में पकड़ा गया मुख्य आरोपित पुनीत चचड़ा और पायल रावल दोनों भाई बहन हैं। पुनीत की बहन दिल्ली में रहती है।
साठ-गांठ कर महंगी शराब लेकर आता था
दिल्ली वहीं से आरोपित उससे साठ-गांठ कर महंगी शराब लेकर आता था, जिसके बाद लंबे समय से वह इस अवैध शराब के धंधे को संचालित करता था पुलिस ने फिलहाल दोनों भाई-बहन को आरोपी बनाया है वही इनसे पूछताछ की जा रही है।