गरियाबंद। जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्र ओढ़-78 एवं आमामोरा-77 के लिए हेलीकाॅप्टर से आज मतदान दलों को रवाना किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावडे व पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे ने बुधवार सुबह 10:40 बजे स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड से दोनों मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षाधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर एवं मतदान दल सहित 14 सदस्यों को हेलीकाॅप्टर से रवाना किया।
अधिकारियों ने दल के सदस्यों को निष्पक्ष, भयरहित एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए शुभकामनाएं दी है। ज्ञात हो कि इन दोनों केन्द्रों में आयोग के निर्देशानुसार प्रातः 7 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। वहीं शेष सभी मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, जनपद सीईओ एच.आर. सिदार, नायब तहसीलदार समीर शर्मा एवं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
आज सभी मतदान दल रवाना
बुधवार को राजिम एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान दल को बस से रवाना कर दिया गया। मंगलवार को केवल बिन्द्रानवागढ़ के 84 मतदान दलों को रवाना किया गया था। शेष सभी मतदान दलों को कृषि उपज मंडी परिसर से दोपहर रवाना किया गया। कलेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे एवं जिला पंचायत के सीईओ आर.के.खुंटे ने सामग्री वितरण एवं विभिन्न स्टाॅल का अवलोकन किया। शेष संगवारी मतदान दलों को भी आज ही रवाना किया गया।