रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे चिटफंड के निवेशक…

हाईवे क्राइम टाईम

रायपुर। छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ के साथ चिटफंड कंपनी के प्रभावितों ने पूर्व सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए चकरभाटा थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। बिलासपुर में चिटफंड कंपनी के प्रभावितों ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और रामसेवक पैकरा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
प्रदेश महासचिव नंद कुमार निषाद ने बताया कि “रोजगार मेले में जो भी नेता मंत्री आए थे, उनमें से कुल 32 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई जा रही है; जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा तात्कालिन कलेक्टर समेत 32 लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है।”
पदाधिकारियों ने बताया कि संघ और 25000 प्रभावित परिवारों द्वारा बिलासपुर हाईकोर्ट में पहले भी हलफनामा दायर किया गया है, जिसमे चिटफण्ड कंपनियों के डायरेक्टर्स के अलावा शासन-प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी को पक्षकार बनाया गया है; जिन्होंने इन चिटफण्ड कंपनियों को जांच में क्लीनचिट दे दिया था।

*साभार : www.janpatranews.com

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *