ChhattisgarhPolitics
संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए 84 मतदान दल रवाना।
गरियाबंद (hct)। लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत मतदान दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में संवेदनशील एवं दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए 84 मतदान दलों को मंगलवार को ही रवाना कर दिया गया, जबकि शेष सभी मतदान दलों को बुधवार दोपहर तक रवाना किया जाएगा।
कलेक्टर श्याम धावडे़, पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे एवं जिला पंचायत के सीईओ आर.के खुंटे ने मंडी परिसर में सुबह से सामग्री वितरण और रवानगी का जायजा लिया। धावडे़ ने जिले में निष्पक्ष, निर्विघ्न व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आम मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। ज्ञात है कि जिले में द्वितीय चरण अंतर्गत 18 अप्रैल को 573 मतदान केंद्रों में मतदान होगा।
जिले में 4 लाख 30 हजार 120 मतदाता डालेंगे वोट
जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 30 हजार 120 है, जिनमें पुरूष मतदाता 2 लाख 12 हजार 797 एवं महिला मतदाता 2 लाख 17 हजार 320 है। इन दो विधानसभा क्षेत्रों में कुल-573 मतदान केन्द्र हैं जिनमें राजिम विधानसभा में 274 मतदान केन्द्र एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 299 मतदान केन्द्र हैं। इस बार राजिम विधानसभा क्षेत्र में 6 नये मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं। जिले में ईपिक कवरेज 99.94 प्रतिशत है। सफलतापूर्वक चुनाव संचालन के लिए 2496 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है तथा 63 सेक्टर तथा 118 रूट बनाये गये हैं। प्रत्येक सेक्टरो में 08 से 10 मतदान केन्द्र शामिल किया गया है। जिले में सामान्य मतदान केन्द्रों की संख्या 308 है, जबकि राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 129, नक्सल प्रभावित 89 एवं अति नक्सल संवेदनशील 47 केन्द्र हैं। इनके केन्द्रों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।