Crime
युवती से छेड़छाड़ पर सैलून में तोड़फोड़, आरोपित गिरफ्तार
Dehradun Crime देहरादून के एक सैलून में एक हिंदू लड़की से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। हंगामा बढ़ता देख आरोपित सैलून संचालक मोमिन मौके से फरार हो गया। लेकिन बाद में आरोपित सैलून संचालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के विरोध में लोगों ने सैलून में तोड़फोड़ की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- भानियावाला हरिद्वार रोड स्थित पैरामाउंट यूनीसेक सैलून में हुई घटना
- आरोपित सैलून संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डोईवाला। Dehradun Crime: भानियावाला हरिद्वार रोड स्थित एक सैलून संचालक ने मेकअप के दौरान युवती से छेड़छाड़ कर दी। युवती चिल्लाते हुए सैलून से बाहर आई तो वहां पर मौजूद लोग एकत्र हो गए। युवती से छेड़छाड़ करने की सूचना पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सैलून में भी तोड़फोड कर दी।
हंगामा बढ़ता देख आरोपित सैलून संचालक मोमिन मौके से फरार हो गया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। संवेदनशील मामला देखते हुए पुलिस ने मौके पर तैनात कर दिया है।