Crime
रोड होल्डअप : चालक पर हमला कर लूटी मटर की 12 बोरियां
Road Holdup उत्तराखंड के हल्द्वानी हाईवे पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बदमाशों ने एक ट्रैक्टर चालक पर हमला कर डेढ़ लाख रुपये की 12 मटर की बोरियां लूट लीं। बदमाशों ने चालक से मारपीट कर ट्रैक्टर की चाबी छीनने का भी प्रयास किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है।

- बदमाशों ने चालक से मारपीट कर ट्रैक्टर की चाबी छीनने का प्रयास किया
- हल्द्वानी रोड पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
किच्छा। Road Holdup: हल्द्वानी हाईवे पर रोड होल्डअप की घटना सामने आई है। जिसमें बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक पर हमला कर डेढ़ लाख रुपये की 12 मटर की बोरी लूट ली। बदमाशों ने चालक से मारपीट कर ट्रैक्टर की चाबी छीनने का भी प्रयास किया।
शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र होेते देख आरोपित लूटी मटर दूसरे वाहन मेें डालकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची किच्छा कोतवाली पुलिस ने जानकारी ली और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास और हल्द्वानी रोड पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।