Crime
सावधान! मेरठ में घूम रहा है वाहन चोर गैंग, पुलिस लाइंस के गेट से इको चोरी; SSP ऑफिस से बाइक गायब
मेरठ में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के गठन के बावजूद पुलिस चोरी के वाहनों को बरामद करने में नाकाम रही है। हाल ही में एसएसपी ऑफिस के गेट से एक बाइक चोरी हो गई और अब पुलिस लाइंस के गेट नंबर दो से एक इको कार चोरी हो गई है।
- एसएसपी आफिस से बाइक चोरी के बाद अब पुलिस लाइंस के गेट से इको चोरी
- पुलिस लाइंस के गेट को सुरक्षित मानकर इको खड़ी कर डीएम आफिस गया था
मेरठ। एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल का गठन करने के बाद भी वाहन चोरी रोकने में पुलिस नाकाम रही। एसएसपी आफिस के गेट से चोरी बाइक को पुलिस ढूंढ नहीं पाई। अब पुलिस लाइंस के गेट नंबर दो से इको चोरी हो गई। सुरक्षित स्थान समझकर इको को पुलिस लाइंस के गेट पर खड़ा कर डीएम आफिस में पीड़ित गए थे। वहां से लौटने के बाद देखा गया कि इको चोरी हो चुकी है।
उसके बाद पीड़ित की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुंडाली थाना क्षेत्र के बढ़ला कैथवाड़ा निवासी विक्रम तोमर सोमवार को किसी काम से डीएम आफिस गए थे। इस दौरान पुलिस लाइन के गेट नंबर-दो के पास इको गाड़ी खड़ी की थी।