शराब के नशे में धुत युवक की दोस्त ने गला दबाकर की हत्या
दो दोस्त शराब पीने बैठे, किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया इस दौरान एक दोस्त ने दूसरे की गला दबाकर हत्या कर दी।

HIGHLIGHTS
- पहले दोनों ने बैठकर एक जगह पी शराब
- शराब पीने के दौरान हुआ दोनों में विवाद
- पुलिस कर कर रही है आरोपित से पूछताछ
ग्वालियर-भितरवार। आंतरी में वार्ड क्रमांक सात में पहले दो दोस्तों ने शराब पी, फिर जब किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया तो एक ने दूसरे की गला दबाकर हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह परिजनों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आंतरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक सात के तिवारी मोहल्ला में रहने वाला राजेश पुत्र ठकुरी माहौर उम्र 35 वर्ष गुरुवार की सुबह अपने घर के बाहर वाली खपरैल में मृत अवस्था में पड़ा मिला। जब स्वजनों ने देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि रात में राजेश और उसके दोस्त राजू पुत्र ललई माहौर ने साथ बैठकर शराब पी थी।
-
शराब पीने के दौरान हुआ दोनों में विवाद
पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में दबिश दी और राजू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पुलिस को हत्या का कारण शराब के नशे में हुआ मामूली विवाद बताया। इस संबंध में एसडीओपी विवेक शर्मा का कहना है कि शराब के नशे में एक दोस्त ने दूसरे की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही हैं और अन्य मामले भी उगलवाएगी।