Chhattisgarh
लोकतंत्र के महायज्ञ में छल-प्रपंच की पूर्णाहुति। देखिए वीडियो…
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में रायगढ़ के युवा व बुजुर्गों ने किया वोट, साथ ही बीजेपी पार्षद का फर्जीवाड़ा…!

रायगढ़ (hct)। मंगलवार को जहां रायगढ़ जिले के हर बूथ में सुबह से मतदातायो की रौनक बनी हुई थी। वही बूढ़े हो या जवान हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग कर रह थे। इस तरह छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव फेज 3 की प्रक्रिया में अपना योगदान कर रहे थे। भरी धूप में भी लोग अपने घरों से बाहर निकल कर वोट डालने के लिए अपने बूथों पर पहुँच रहे है।हालांकि पिछले बार की तुलना में लगभग 3 फीसद कम मतदान पाया गया। रायगढ़ लोकसभा में कुल मतदाता संख्या 1731655 में से 73.56% मतदान हुआ। जिसमें विधानसभावार जशपुर 221979-69.03%, कुनकुरी 195059-71.45%, पथलगॉव 215256-68.75, लैलूंगा 195392-72.20%, रायगढ़ 250681-73.68%, सारंगगढ़ 245927-72.25%, खरसिया 206201-80.00%, धरमजयगढ़ 201160-81.90% मतदान हुआ।
अब कुछ तस्वीरे:-

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट व मतदान करने की अपील
युवा व बुजुर्गों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
स्वतंत्रता सेनानी दयाराम ठेठवार ने किया वोट
