आनलाइन गेम खेलते हुआ प्यार … मुंंबई बुलाकर दुष्कर्म के बाद दमन एवं दीव में नाबालिग को छिपाया, ऐसे खुला राज
मध्य प्रदेश के अनूपपुर से रात अचानक बालिका घर से बिना बताए कहीं चली गई। कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल काल डिटेल देखी। इसके बाद नाबालिग को केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव के सिलवासा से खोज निकाला। आनलाइन फ्री फायर गेम एवं सोशल मीडिया इन्स्टांग्राम में नैनेश्वर हीरे निवासी गोरेगांव मुंंबई (महाराष्ट्र) से परिचय होने के बाद दोस्ती हुई थी।
HIGHLIGHTS
- 17 सितंबर को घर से भगा ले जाने के आरोप में तीन आरोपित गिरफ्तार।
- कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम की संयुक्त कार्रवाई।
- शादी करने का बहकावा देकर ट्रेन से कल्याण स्टेशन बुलवा लिया था।
अनूपपुर ( Anuppur News)। अनूपपुर में 17 सितंबर को रात में अचानक 16 वर्षीय नाबालिग घर से बिना बताए कहीं चली गई। स्वजन खोजते रहे जब नहीं मिली तो पुलिस से शिकायत की। कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने शहरभर के सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल काल डिटेल निकाली तो सुराग मिलने लगे। नाबालिग की लोकेशन से ठिकाने का पता चला। नाबालिग को दमन एवं दीव केन्द्र शासित प्रदेश के सिलवासा से तलाश करने में सफलता प्राप्त की है।
शादी करने का बहकावा देकर ट्रेन से कल्याण स्टेशन बुलाया
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नाबालिग मोबाइल पर आनलाइन फ्री फायर गेम खेलते समय महाराष्ट्र के गोरेगांव मुंंबई के नैनेश्वर हीरे से बात हुई थी। इंंस्टाग्राम में भी दोस्ती हो गई। नैनेश्वर हीरे से परिचय होने के बाद दोस्ती हो गई जिसने नाबालिग को शादी करने का बहकावा देकर ट्रेन से कल्याण स्टेशन बुलवा लिया एवं गोरेगांव मुंंबई में अपने घर में रुकवाकर शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया। नाबालिग को अपने घर में ठहराने में आरोपित नैनेश्वर हीरे के पिता महेन्द्र हीरे ने भी सहयोग किया।
दमन एवं दीव के सिलवासा में परिचित के घर पर रुकवाया
पकड़े जाने के डर से नैनेश्वर हीरे ने उक्त नाबालिग को गोरेगांव मुम्बई, महाराष्ट्र से दमन एवं दीव केन्द्र शासित प्रदेश में सिलवासा में अपने परिचित राजू पवार के घर पर रुकवा दिया था।पुलिस द्वारा प्रकरण में उक्त तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली अनूपपुर लाई और तीनों को न्यायालय में पेश किया।
एसपी ने की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा तत्परता पूर्वक नाबालिग बालिका की पता साजी कर दमन एवं दीव केन्द्र शासित प्रदेश से सकुशल खोजने के लिए टी आई कोतवाली अरविन्द जैन,उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा,सहायक उपनिरीक्षक आर एन तिवारी,आरक्षक मोहन जामरा एवं महिला आरक्षक कविता विकल को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में नैनेश्वर हीरे पिता महेन्द्र हीरे 21 सात निवासी रोहिदास नगर, गोरेगांव मुम्बई महाराष्ट्र,महेन्द्र हीरे पिता देवीदास हीरे 52 साल और राजू पिता गोकुल पंवार 40 साल निवासी सिलवासा दमन एवं दीव केन्द्र शासित प्रदेश शामिल हैं।
जिससे कि अपराधों का शिकार होने से बचाया जा सकें
पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में आम नागरिकों से कहा कि माता पिता एवं पालकों को चाहिए कि वह नाबालिग बालक एवं बालिकाओं को इंटरनेट मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, वाटसअप एवं विभिन्न आनलाइन इंटरनेट आधारित गेम के उपयोग के दौरान आवश्यक रूप से निगरानी रखें जिससे कि इस प्रकार के अपराधों का शिकार होने से बचाया जा सकें।