जबलपुर में बेलखेड़ा के सुंदरादेही में महाआरती में जा रहे युवक की हंसिया से वार कर हत्या
अपने भाई को फोन कर वारदात की जानकारी दी। इस दौरान आरोपित बृजेश मौके से भाग निकला। जंगलों को छाना, तो मंगलवार देर रात बृजेश वहां छिपा मिला।रवीन्द्र का भाई तत्काल वहां पहुंचा। खून से लथपथ रवीन्द्र को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर में बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरादेही गांव का है।
HIGHLIGHTS
- आरोपित हुआ मौके से फरार, पुलिस करती रही तलाश।
- रास्ते में नशे में धुत बृजेश लोधी लोगों को गाली दे रहा था।
- भागने की फिराक में था, इसके पूर्व उसे दबोच लिया गया।
जबलपुर (Jabalpur News)। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरादेही गांव में एक युवक को मामूली विवाद में हसियां मारकर घायल कर दिया गया। पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गया था जिसे मंगलवार देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। उससे वारदात के वक्त पहने हुए कपड़े जब्त किए गए है।
गाली देने का विरोध किया तो हाथापाई हुई
पुलिस के अनुसार मृतक रविंद्र सिंह 23 साल की आरोपित बिरदू ऊर्फ बृजेश लोधी 32 साल ने हत्या कर दी। घटना सोमवार की रात करीब दस बजे हुई। जब रविंद्र गांव में महाआरती में शामिल होने निकला था रास्ते में शराब के नशे में धुत बृजेश लोधी राह चलते लोगों को गाली दे रहा था। उसने रविंद्र को भी गाली गलौच कर दी। इसका रविंद्र ने विरोध किया तो दोनों के बीच हाथापाई होने लगी।
सिर और सीने में हसियां से वार किया
लोग बीच बचाव करते इस बीच आरोपित घर से हसियां लेकर आया और सीधे रविंद्र पर वार कर दिया। उसके सिर और सीने में हसियां से वार किया। जिससे खून निकलने लगा। वह जान बचाकर रवीन्द्र वहां से भागा। वह कोमल चक्रवर्ती के निर्माणाधीन मकान में जाकर छिप गया। उसने अपने भाई को फोन कर वारदात की जानकारी दी। इस दौरान आरोपित बृजेश मौके से भाग निकला। रवीन्द्र का भाई तत्काल वहां पहुंचा। खून से लथपथ रवीन्द्र को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जंगल में छिपा था आरोपी
इधर मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच की। पुलिस ने आसपास के जंगलों को छाना, तो मंगलवार देर रात बृजेश वहां छिपा मिला। पुलिस के अनुसार बृजेश डर के कारण वहां छिप गया था। रात के वक्त वह वहां से भागने की फिराक में था, इसके पूर्व उसे दबोच लिया गया।