Crime
Hapur Crime: बंद मकान से चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़ में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के अपना घर कालोनी का है जहां चोरों ने बंद पड़े मकान से लाखों रुपये के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी है और पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
- कोतवाली क्षेत्र के अपना घर कालोनी का मामला।
- पीड़ित महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज।
केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ जिले में लगातार चोरी की वारदातों में भी इजाफा हो रहा है। एक बार फिर चोरों कोतवाली क्षेत्र के अपना घर कालोनी स्थित बंद पड़े मकान में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
मामले की की जानकारी पर महिला ने पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।