Chhattisgarh
कर्ज़ माफ़ी की बहती गंगा में विधायकों का भी स्नान…!
रायपुर। तमाम मुफ्त सुविधाओं के बाद भी 1 लाख 10000 प्रतिमाह वेतन पाने वाले काँग्रेस के नव निर्वाचित 13 विधायकों समेत भाजपा के 2 और जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के 1 विधायकों का भी कर्ज माफ करेगी छत्तीसगढ़ सरकार। इन विधयकों पर लगभग डेढ़ करोड़ का कृषि ऋण है जिसे सरकार द्वारा किसान कर्ज़ माफी की योजना के तहत माफ किया जा रहा है…
ये हैं 16 विधायकों की सूची जो कृषि ऋण माफ़ी योजना से लाभान्वित होंगे..




