सभी धर्मों का आदर करते हुये मनायें त्यौहार – एसपी, एमo आरo अहीरे।

गरियाबंद। आगामी गुरुवार 21 मार्च को होली त्योहार के मद्देनजर आज सोमवार सीटी कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्याम धावडे, पुलिस अधीक्षक एम आर अहीरे, एडीशनल एस पी सुखनंदन सिंह राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बी आर साहु, तहसीलदार राकेश साहू, थाना प्रभारी राजेश जगत, नगर पालिका अधिकारी राजेश्वरी पटेल, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति मिलेश्वरी साहु के अतिरिक्त बडी संख्या में नगर के अधिवक्तागण, पत्रकार, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्याम धावडे ने कहा की बीते वर्षों के दौरान जिले में पूूरे उत्साह व शांति व्यवस्था के साथ होली त्योहार मनाने की जानकारी मुझे है, तदानुसार उम्मीद करता हूँ की आगामी 21 मार्च को होली का त्यौहार पूूर्व की भांति शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। उन्होने कहा की किसी के साथ जबरदस्ती रंग लगाने का प्रयास ना किया जाये। पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने कहा की होलिका दहन के वक्त नियमों का ख्याल रखा जाये, नेशनल हाईवे या डामरीकृत सडकों पर अथवा बिजली की तारों के नीचे होलिका दहन नही किया जाये। सभी के धर्मों का आदर करते हुये उत्साह पुर्वक त्यौहार मनाया जाना चाहिए। ड्युटी पर तैनात शासकीय कर्मी या पुलिसकर्मियों पर अथवा अन्य धर्म मतावलंबियों पर उनकी ईच्छा के विपरीत रंग-गुलाल ना लगाया जाए।
शराब पीकर हुडदंग करने वालों पर कार्यवाही की बात भी पुलिस अधीक्षक ने कही, उन्होने नगर की शांति व्यवस्था में सहयोग का आग्रह करते हुये बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर भी नोट करवाया और अपेक्षा की कानुन व्यवस्था बनाये रखने में नगर का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन
करे।
बैठक के दौरान नगर के प्रबुद्घ नागरिकों ने युवाओ में बढती नशाखोरी की लत पर चिंता व्यक्त करते हुए, अवैध मादक पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र देवांगन ने कहा की अवैधानिक तरीके से नगर में बिक रही नशे की सामग्री पर रोक थाम की जानी चाहिए, पुलिस अगर चाहे तो इस पर कडी कार्रवाई मुमकिन है।
शांति समिति के सदस्यों ने नगर की यातायात व्यवस्था पर भी सवाल उठाये, कई लोगों ने कहा की हर बैठक में यातायात व्यवस्था व नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को अवगत कराया जाता है किंतु व्यवस्था में सुधार नही हो पा रहा है। विशेष कर सब्जी मार्केट व बस स्टैंड में आवागमन को लेकर यहॉ के नागरिको को बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है। हर बैठक में नगर अंर्तगत वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की मांग भी लगातार की जाती रही है। अधिकारीयों ने नागरिकों के सुझावों को नोट कर शीघ्र व्यवस्था में सुधार लाने का आश्वासन दिया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *