ChhattisgarhPolitics
50 लाख के विज्ञापन के बदले ब्रिटिश संसद में सम्मानित होंगे भूपेश।
अंधा बांटे रेवड़ी
रायपुर (hct)। छत्तीसगढ़ प्रदेश के अखबारनवीसों को दुत्कार और नेशनल हेराल्ड जैसे अंग्रेजी अखबार जिसके पाठकगण नगण्य है को 50 लाख का विज्ञापन देकर भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही तीन-तीन दफे कर्ज लेकर घी पीने वाली भूपेश बघेल को ब्रिटिश संसद में सम्माननित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
कहा जा रहा है कि बस्तर में टाटा संयंत्र के लिये अधिग्रहित जमीन को उसके मूल मालिक, किसानों को वापस करने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित “नरवा, घुरवा, गरवा, बारी” जैसे योजना की ख्याति विदेशों में फैलने से ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कामंस और हाउस ऑफ लार्डस ने भूपेश बघेल के इस ऐतिहासिक निर्णय से प्रभावित होकर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है और ब्रिटिश संसद के दोनों सदनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संबोधित करने का निमंत्रण भी भेजा है।
इस विषय को लेकर प्रदेश भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा है – कांग्रेसी लूट का प्रतीक रहे @NH.India को 50 लाख का विज्ञापन @भूपेश बघेल ने दिया है। जिस हेराल्ड हाउस को हाईकोर्ट ने खाली करने को कहा है, जिस मामले में सारा कांग्रेस नेतृत्व आरोपी है, उस पर कर्ज ले लेकर छत्तीसगढ़ का पैसा लुटाना निंदनीय है।
कुछ तो शर्म करो सरकार