Crime
इंटरव्यू के लिए निकले युवक लाश जंगल में मिलने से फैली सनसनी
पहले भानपुर की गिरनार वैली में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था।
फॉरेस्ट गार्ड ने युवक के शव को देखकर पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने मृतक के पास से उसकी बाइक, बैग और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किए। शव पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस इसे प्रथमदृष्टया खुदकुशी का प्रकरण मानकर चल रही है।
HIGHLIGHTS
-
- युवक के स्वजनों ने छोला पुलिस थाने में की थी गुमशुदगी की शिकायत।
- पहले भानपुर की गिरनार वैली में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था।
- पिछले कुछ दिनों से वह प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम कर रहा था।
भोपाल Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सूखीसेवनिया स्थित अमोनी के जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त हो गई है। वह छोला इलाके का रहने वाला था और तीन दिन पहले घर से नौकरी के इंटरव्यू के लिए निकला था। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पंचनामे के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया।
युवक के स्वजनों ने छोला पुलिस थाने में की थी गुमशुदगी की शिकायत।
सूखी सेवनिया थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार को एक युवक का शव अमोनी के जंगल में एक गड्ढे में पड़े होने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान इलाके शिवनगर में रहने वोले 34 वर्षीय सुनील राजपूत के रूप में हुई है। वह शुक्रवार सुबह घर से नौकरी का इंटरव्यू देने जाने का कहकर घर से निकाला था। जब वह देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक बजे उसके स्वजनों ने छोला पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी।
पहले भानपुर की गिरनार वैली में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था।
पुलिस के अनुसार सुनील पहले भानपुर की गिरनार वैली में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था और कुछ दिनों से प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम कर रहा था। सोमवार को सुबह फॉरेस्ट गार्ड ने शव दिखाई देने की सूचना दी थी। मृतक के पास से उसकी बाइक, बैग और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। शव पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। मौत का वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
Real Estate Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post . Real Estate