26 किलो गांजा के साथ अपचारी बालक सहित दो तस्कर गिरफ्तार
26 किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह में संरक्षित किया है। संरक्षित बालक के बयान के आधार पर पुलिस की टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामला जिले कोतबा चौकी क्षेत्र का है। गिरफ्तार आरोपित हीराधर यादव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
26 किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह में संरक्षित किया है। संरक्षित बालक के बयान के आधार पर पुलिस की टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामला जिले कोतबा चौकी क्षेत्र का है। गिरफ्तार आरोपित हीराधर यादव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
HIGHLIGHTS
- रायगढ़ जिले के लैलूंगा से लेकर आ रहे थे गांजा
- आरोपितों से जब्त किए कार और गांजा से भरे पैकेट
- गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार तस्कर हीराधर
जशपुरनगर: कोतबा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर कोतबा की ओर रवाना हुए है। सूचना पर एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर कोतबा पुलिस पीठाआम्बा गांव के पास नाकाबंदी लगा कर वाहनों की जांच कर रही थी।
इसी दौरान लैलूंगा की ओर से आ रही कार सीजी 13 एडब्लू 4063 को पुलिस के जवानों ने रूकने का संकेत किया। पुलिस की नाकाबंदी को देख कर कार चालक वाहन को खड़े कर दरवाजा खोल कर भाग गया। पुलिस के जवानों ने तत्काल कार की घेरा बंदी कर तलाशी लिया। कार के सामने के हिस्से में एक अपचारी बालक बैठा हुआ मिला। वहीं कार की डिक्की से प्लास्टिक के पैकेट में बंधा हुआ गांजा भी पुलिस ने जब्त किया।
पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि गांजा को वे रायगढ़ जिले के लैलूंगा से लेकर बागबहार निवासी आरोपित हीराधर यादव के पास ले कर जा रहे थे। उसके बयान के आधार पर कोतबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हल्दीझरिया निवासी हीराधर यादव (35 वर्ष) के घर में छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हीराधर यादव के विरूद्व सरगुजा जिले के सीतापुर थाना में भी गांजा तस्करी का अपराध पंजिबद्व है। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। फिलहाल कोतबा पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व करते हुए गिरफ्तार आरोपित हीराधर यादव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।