Chhattisgarh
घोटालेबाज थाना प्रभारी, डी के कुर्रे लाइन अटैच।
व्यापारियों व पत्रकारों ने की थी थाना प्रभारी की शिकायत।
अवैध वसूल, भू-माफिया से सांठ-गांठ, गौ तस्कर एवं गाँजा तस्करों को संरक्षण देने का लगा था आरोप।
बिलासपुर। मस्तुरी थाना प्रभारी डी के कुर्रे के खिलाफ व्यापारियों, पत्रकारों सहित आम-जनता ने मोर्चा खोलते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी जिसके बाद एसपी ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डी के कुर्रे को मस्तुरी थाना से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
