Dehradun News: रेस्टोरेंट के लेडीज टॉयलेट में लगा था हिडन कैमरा, मालिक के खिलाफ केस दर्ज
देहरादून के प्रतिष्ठित आनंदम रेस्टोरेंट में गुरुवार की रात को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, यहां के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा हुआ था। नोएडा की महिला वकील जब वहां गई, तो छत पर कैमरा देखकर उसकी फोटो खींच ली। इसके बाद फोन करके पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने होटल मालिक और सफाई कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
HIGHLIGHTS
- सफाई कर्मचारी की हरकत देखकर हुआ था शक।
- महिला वकील ने फोटो खींचकर पुलिस को बुलाया।
- रेस्टोरेंट में काफी देर तक चला हंगामा, FIR दर्ज।
देहरादून। Hidden Camera in Anandam Restaurant: देहरादून के नामी आनंदम रेस्टोरेंट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। चकराता रोड पर बने इस रेस्टोरेंट के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा हुआ था। जब इस बात की जानकारी यहां खाना खाने पहुंचे एक परिवार को लगी, तो उन्होंने हंगामा कर दिया।
घटना की सूचाना पर कैंट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
सफाई कर्मचारी की हरकत लगी संदिग्ध
नोएडा की महिला अधिवक्ता ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9.30 बजे अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट गईं थीं। इस दौरान उन्होंने देखा कि जब अन्य लड़कियां और महिलाएं बाथरूम जा रही थीं, तो कर्मचारी अंदर-बाहर जा रहा था। यह देखकर उन्हें कुछ अजीब लगा।
इसके बाद जब वह बाथरूम गई, तो वहां पर सफाई कर्मचारी मौजूद था। तभी वहां मौजूद महिलाओं ने बाथरूम की छत पर हिडन कैमरा लगा देखा। महिलाओं ने इसकी तस्वीर खींच ली और इसके बाद रेस्टोरेंट में हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मगर, पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही बाथरूम में लगा से कैमरा गायब कर दिया गया था।
पुलिस ने दर्ज किया केस, मामले की जांच जारी
मालिक से जब रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी की फुटेज दिखाने के लिए कहा गया, तो उसने इंकार कर दिया। बहरहाल, महिला वकील की शिकायत के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक और सफाई कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।