PM Kisan सम्मान निधि में घपला, सिवनी में छात्रों और नाबालिगों को बांट दिए करोड़ों रुपए, SDM बिसन सिंह सस्पेंड
जबलपुर कमिश्नर ने डिंडोरी के तत्कालीन तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर को पीएम किसान सम्मान निधि में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। ठाकुर वर्तमान में सिवनी के घंसौर में एसडीएम थे। उनकी लापरवाही से 283 करोड़ रुपये की क्षति हुई और 3916 अपात्र किसानों को लाभ मिला। लखनादौन के एसडीएम हिमांशू जैन को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
HIGHLIGHTS
- SDM बिसन सिंह ठाकुर हुए निलंबित
- 3916 अपात्र किसानों को मिला लाभ
- हिमांशू जैन को मिला घंसौर का प्रभार
सिवनी: जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने डिंडोरी कलेक्टर के प्रस्ताव के आधार पर तत्कालीन तहसीलदार डिंडोरी बिसन सिंह ठाकुर को पीएम किसान सम्मान निधि में लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बिसन सिंह ठाकुर वर्तमान में सिवनी जिले के घंसौर में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे।बिसन सिंह के निलंबन के बाद लखनादौन एसडीएम हिमांशू जैन को घंसौर एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
डिंडोरी में तहसीलदार रहते हुए बिसन सिंह ठाकुर पर यह आरोप लगाया गया है कि भारत सरकार द्वारा लघु व सीमांत किसानों के आय संवर्धन के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भारी गड़बड़ी की गई है।
283 करोड़ रुपए की छति
तत्कालीन डिंडोरी तहसीलदार की लापरवाही से अपात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त हुआ और शासन को 283 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। क्षति की राशि में से मात्र 6.85 लाख रुपये की वसूली की गई, जो मात्र 2.42 प्रतिशत है।
सत्यापन के दौरान लगभग तीन सौ ऐसे हितग्राही पाए गए, जिनके परिवार के मुखिया के साथ-साथ अन्य सदस्यों को भी लाभ दिया जा रहा था। इनमें से कुछ तो नाबालिग व स्कूल में अध्ययनरत सदस्यों को लाभ दिया गया है।
3916 अपात्र किसानों को बांटा सम्मान निधि
तत्कालीन तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर द्वारा पीएम किसान सम्मान की शासन के निर्देशों के विपरीत निधि योजनांतर्गत लगभग 3916 अपात्र किसानों पात्र करते हुए योजना से लाभांवित किया जाता रहा। इस गड़बड़ी पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर सिवनी नियत किया गया है।