कटनी में दुकानदार पर उड़ेला गर्म तेल, अस्पताल में भर्ती युवक को बाहर लाकर पीटा
मध्य प्रदेश के कटनी में दो घटनाएं हुईं, पहली कोतवाली थाना क्षेत्र के नदीपार क्षेत्र में चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाले दुकानदार पर तीन युवकों ने दुकान की कड़ाही का गर्म तेल उड़ेल दिया। वहीं जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती रोगी को युवक अस्पताल से बाहर लाकर पीटते हुए मोबाइल छीनकर चला गया। पुलिस जांच कर रही है।
HIGHLIGHTS
- आपस में विवाद कर रहे तीनों को लड़ने से मना किया था।
- मारपीट करने वाले को खोजकर पुलिस के हवाले किया।
- कोतवाली पहुंच मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
कटनी (Katni News)। कटनी के कोतवाली के नदीपार में आपसी कहा सुनी में चाय-नाश्ते की दुकान के दुकानदार पर कड़ाही का गर्म तेल उड़ेल कर तीन युवक भाग गए। दुकानदार के दोनों पैर झुलस गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती रोगी को युवक अस्पताल से बाहर लाकर पीटते हुए मोबाइल छीनकर चला गया। युवक के साथ मारपीट करने वाले को खोजकर पुलिस के हवाले किया है।
दुकान के पास ही आपस में विवाद करने लगे
नदीपार निवासी शंकर सिंह चौहान पिता राममिलन चौहान 52 वर्ष नदीपार क्षेत्र में ही चाय-नाश्ते का ठेला लगाता है। रविवार की दोपहर को वह अपने ठेले में सामग्री तल रहा था। उसी दौरान क्षेत्र के ही वीरू वैश्य, परमीत व सोनी राम नामक युवक उसकी दुकान के पास ही आपस में विवाद करने लगे।
गर्म तेल के चलते प्रौढ़ के दोनों पैर झुलस गए
दुकानदार ने उनको मना किया तो गुस्से में उसकी कड़ाही का तेल युवकों ने शंकर के पैरों में उड़ेल दिया और भाग निकले। गर्म तेल के चलते प्रौढ़ के दोनों पैर झुलस गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला अस्पताल के टीबी वार्ड में भर्ती हुआ था
सभागंज झुकेही जिला मैहर निवासी सुलभ सोनी जिला अस्पताल के टीबी वार्ड में भर्ती हुआ था। स्वजनों ने बताया कि रात को परिवार के लोग घर चले गए थे। सुबह किसी के मोबाइल से सुलभ ने मारपीट करने की सूचना दी। जिसके बाद गांव से स्वजन कटनी पहुंचे और कटनी में रहने वाले रिश्तेदारों के साथ उसे देखने जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन वह अपने बिस्तर में नहीं था।
अस्पताल में ही एक स्थान पर सोता हुआ मिला
आसपास कई स्थानों पर खोजबीन की लेकिन जानकारी नहीं लगी। इस बीच जिस नंबर से फोन आया था, उससे संपर्क किया तो दुकानदार ने सुबह एक युवक के पीटने की बात बताई। मोबाइल पर वीडियो भी बनाया था। वीडियो के आधार पर स्वजनों ने मारपीट करने वाले की तलाश शुरू की तो वह अस्पताल में ही एक स्थान पर सोता हुआ मिला। जिसे पकड़कर स्वजन कोतवाली थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की तलाश की जा रही है।