Chhindwara Rape Case: इंश्योरेंस कराने के नाम पर बुलाकर महिला के साथ गैंगरेप, तीन पर हुआ केस दर्ज
इश्योरेंस कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 7 अगस्त की शाम को प्रणय उर्फ भानू मिश्रा और हिमांशु गोहिया ने उसे पॉलिसी समझाने के बहाने घर बुलाया। फिर गैंगरेप कर दिया।
छिंदवाड़ा। शहर में एक 23 साल की इंश्योरेंस एडवाइजर के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवती को इंश्योरेंस लेने के बहाने अपने घर बुलाया और फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। घटना की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शहर के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र स्थित खापाभांट के एकता परिसर का है।
जहां पर तीनों आरोपित किराए के मकान में रहते हैं । बताया जा रहा है कि इसी मकान में आरोपितो ने इंश्योरेंस एडवाइजर को बहाने से बुलाया था और सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद रात 1:00 बजे धमकी देकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 7 अगस्त की शाम को प्रणय उर्फ भानू मिश्रा और हिमांशु गोहिया ने उसे पॉलिसी समझाने के बहाने घर बुलाया।
वहां पहुंचने पर, उसे दो अन्य आरोपियों सूरज साहू और हिमांशु गोहिया ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद, दरवाजा बंद कर उसे बैडरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया। रात एक बजे आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। घर लौटने पर पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई।
तीन आरोपी गिरफ्तार, किराए के मकान में रह रहे थे
युवती ने जब घटना की शिकायत पुलिस थाने पहुंचकर की तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपितों सूरज साहू, प्रणय उर्फ भानू मिश्रा और हिमांशु गोहिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 70 (1), 127 (2), 351(2) (गैंगरेप), (धमकी) भारतीय न्याय संहिता तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है।