पहले रैकी कर चुराते थे चाबी, फिर मौका देखकर उड़ा ले जाते थे कार
टीम बनाकर आरोपितों की तलाश की गई तो साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर दो आरोपितों को दीक्षानगर बागमुगालिया से कार सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान मुकेश कुमार शर्मा और भरत रैकवार के रूप में बताई है।पुलिस ने बरामद कार की कीमत 20 लाख रुपये बताई है।
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने बरामद कार की कीमत 20 लाख रुपये बताई है।
- बागमुगालिया से कार सहित गिरफ्तार किया है।
- दोनों महंगे शौक व अय्याशी करने के लिए कार चुराते थे।
भोपाल। बागसेवनिया थाना पुलिस ने रविवार को शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोर पहले रैकी कर चाबी चुराते थे और फिर मौका मिलते ही महंगी कार उड़ा ले जाते थे। उन्होंने 10 अगस्त को थाना क्षेत्र से महंगी कार चोरी की थी। जिसमें फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस के मुताबिक फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 अगस्त को उसने अपनी कार पंजाब नेशनल बैंक के सामने ओमनगर चौराहा पर खड़ी की थी। इसके बाद जब वह बैंक से दोपहर डेढ़ बजे वापस आया तो कार नहीं थी। उसने आफिस में चाबी तलाश की लेकिन नहीं मिली। इससे उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने चोरी के प्रकरण में पड़ताल शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे और आसपास के जिलों में प्रसारण कराया गया। टीम बनाकर आरोपितों की तलाश की गई तो साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर दो आरोपितों को दीक्षानगर बागमुगालिया से कार सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान मुकेश कुमार शर्मा और भरत रैकवार के रूप में बताई है।पुलिस ने बरामद कार की कीमत 20 लाख रुपये बताई है।
अय्याशी के लिए करते थे वारदात
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि मुकेश लोन दिलाने और भरत डिलेवरी का काम करता है। दोनों शराब पीने के आदी है और अपने महंगे शौक व अय्याशी करने के लिए कार चुराते थे। पहले रैकी कर चाबी और फिर महंगी कार चोरी कर लेते थे।इसके बाद कुछ दिन चलाकर सूने स्थान पर छोड़कर भाग जाते थे।