गुरुर hct : मौसम के करवट बदलते ही मौसम अपना कहर बरपा रहे है। जिसके चलते नदी, नाले ,सड़के कई गांव जलमग्न हो चुके है। कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है।
जनजीवन की क्षति के साथ सड़को पर बने कमजोर पुल पुलिया को भी उखड़कर गायब हो रहे है। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों का पोल भी इस बारिश ने खोल कर रख दिया है।
अनियमितता की भेंट चढ़ने वाले पुलिया की स्थिति आज ग्राम मोहारा में साफ देखने को मिल गया। इस साल के पहली बारिश में ही धस गया पुल जिसके कारण ग्रामवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।