Chhattisgarh
मुकेश गुप्ता प्रकरण में नया मोड़ ! मामले से जुड़े एक गवाह ने कोर्ट में याचिका लगाकर जांच अधिकारियों पर धमकाने का लगाया आरोप, मगर याचिका खारिज।
रायपुर। दो दिन पहले ही प्रदेश के अत्यंत विवादास्पद पुलिस अधिकारी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह पर ईओडब्लू द्वारा दर्ज कराए मामले को आज नया मोड़ आ गया है।
पता चला है कि तत्कालीन पुलिस निरीक्षक आर के दुबे ने इस मामले में अपने पूर्व के बयान से मुकरते हुए इस मामले के जांच अधिकारियों पर दबाव डालने और जान का खतरा होने के आरोप लगाते हुए आज ही एक याचिका लगाकर सबको चौका दिया। हालांकि इस याचिका को माननीय न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने की भी खबर है।
जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने आरके दुबे को किसी भी तरह से सहायता देने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने आरके दुबे से जांच में सहयोग करने को कहा है। वहीं कोर्ट ने ईओडब्लू को जांच जारी रखने को कहा है।