Chhattisgarh
आरटीआई में जानकारी नही देने से नाराज आवेदक धरने की तैय्यारी में।

गरियाबंद। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नही दिये जाने से नाराज़ आवेदक ने आज सोमवार धरना देने की तैय्यारी कर ली, और टेन्ट लेकर विभागीय परिसर पहुंच गया ! मामला उप संचालक कृषि विभाग का है।
भ्रष्टाचार को लेकर जिले का कृषि विभाग सबसे ज्यादा चर्चित रहा है। विदित हो की कुछ वर्षों पूर्व यहॉ पदस्थ रहे सहायक संचालक आर खान के निवास और अन्य ठिकानों पर इडी तथा ईओडबल्यु ने छापामार कार्यवाही की थी, बाद में आर खान आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार भी हुये थे।
हालिया मामले में आवेदक योगेन्द्र कुमार चंन्द्राकर ने आरटीआई के तहत विभाग से कुछ जानकारी चाही थी, जानकारी दिये जाने को लेकर उसे लगातार घुमाया जा रहा है।
टेंट लेकर पंहुचा विभागीय कार्यालय में !
