Welcome to CRIME TIME .... News That Value...

Crime

छिंदवाड़ा में लोन की किस्त लेने के लिए फील्ड आफिसर को बुलाया और कर दी हत्या

मामला मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा/दमुआ का है, जहां जुन्नारदेव के फील्ड आफिसर अजय मालवी की हत्‍या लोन की किश्त नहीं भर पा रहे आरोपितों ने ही की थी। विकास वर्मा पिता नरेश वर्मा (29), युसुफ अंसारी पिता बिस्मिल्लाह अंसारी (25), हर्ष भन्नारे पिता करन लाल भन्नारे (24) तीनों निवासी ग्राम झरना घोड़ावाड़ी थाना दमुआ को गिरफ्तार किया गया है।

HIGHLIGHTS

  1. दमुआ में लोन के कस्टमरों से किश्त का कलेक्शन कर रहे थे।
  2. देर रात तक ब्रांच जुन्नारदेव वापस नहीं लौटे तो खोजबीन की।
  3. आफिसर के पैसों की लूटपाट कर हत्या करने की योजना बनाई।

छिंदवाड़ा/दमुआ (Chhindwara Crime)। बीते दिनों निजी कंपनी के फील्ड आफिसर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान एसपी मनीष खत्री ने बताया कि स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी शाखा जुन्नारदेव के फील्ड आफिसर अजय मालवी पिता सुमरलाल मालवी (22) निवासी झिलमिली थाना अमरवाड़ा की हत्या लोन की किश्त नहीं भर पा रहे आरोपितों ने ही की थी।

झरना घोड़ावाड़ी थाना दमुआ को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने विकास वर्मा पिता नरेश वर्मा (29), युसुफ अंसारी पिता बिस्मिल्लाह अंसारी (25), हर्ष भन्नारे पिता करन लाल भन्नारे (24) तीनों निवासी ग्राम झरना घोड़ावाड़ी थाना दमुआ को गिरफ्तार किया गया है। बीते 2 अक्टूबर को सुबह करीब 7:30 बजे अपनी शाखा जुन्नारदेव से अपने फील्ड क्षेत्र झरना, दमुआ गया था और वहां पर अपने लोन के कस्टमरों से किश्त का कलेक्शन दोपहर करीब दो बजे तक किया और वहां से देर शाम,रात तक अपने ब्रांच जुन्नारदेव वापस नहीं लौटे।

पैसों की लूटपाट कर हत्या करने की योजना बनाई

उक्त सूचना पर थाना दमुआ में गुम इंसान पंजीबद्ध कर गुमशुदा अजय मालवी का गंभीरता से पतासाजी की गई। आरोपित विकास वर्मा ने स्पंदना स्फूर्ति फाईनेंशियल लिमिटेड कंपनी शाखा जुन्नारदेव से अपने एवं अन्य ग्रामीणजनों के नाम पर लोन स्वीकृत कराया था, लोन की किस्त नहीं भर सकने के कारण अपने दो साथी आरोपित युसुफ अंसारी और हर्ष भन्नारे के साथ मिलकर अजय मालवी से पैसों की लूटपाट कर हत्या करने की योजना बनाई।

हाथ पैर पकड़कर रस्सी से गला घोंटकर

वारदात के दिन उक्त तीनों आरोपितों ने अपनी योजना बना ली थी। जिसके अनुसार आरोपित विकास लोन का किस्त का कलेक्शन करने आये हुए अजय मालवी को ग्राम झरना में अपने भूसा रखने वाले कमरा में लोन का किस्त देने का बोलकर साथ में ले गया। जहां पर पहले से ही उसके आरोपित साथी युसुफ अंसारी और हर्ष भन्नारे मौजूद थे और तीनों आरोपितों के द्वारा कमरा बंद करके अजय मालवी के हाथ पैर पकड़कर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी एवं उसके बैग में रखे रुपये को आपस में बराबर बांट लिया।

कोठीदेव की झाडि़यों में 2-3 दिन पुराना शव मिला

गुमशुदा अजय मालवी का पता तलाश के दौरान बीते शनिवार को सुबह करीब 11.00 बजे ग्राम कोठीदेव की झाडियों में 2-3 दिन पुराना शव मिला। जिसकी पहचान कर ली गईं जिसके दोनों हाथ, पैर एवं गले में रस्सी बंधी थी। पुलिस ने अपरा क्रमांक 366/2024 धारा 103(1),238 BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page