बाढ़ दिखाने के बहाने पत्नी को पार्वती नदी में फेंका, पति पर प्रेम प्रसंग का आरोप
पति अपनी पत्नी को तेज बहती पार्वती नदी को दिखाने के लिए ले गया और उसी में फेंक दिया। दो दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने एंगल तलाशा तो मामला हत्या के रूप में सामने आया और हत्यारा और कोई नहीं महिला का पति ही निकला। पुलिस को महिला का शव घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर मिला है।
HIGHLIGHTS
- शक होने पर पुलिस ने की पूछताछ तो खुला मामला
- खोजबीन कर नदी से बरामद किया महिला का शव
- पति और पत्नी के बीच होते थे घर में विवाद
प्रतिनिधि। पति अपनी पत्नी को तेज बहती पार्वती नदी को दिखाने के लिए ले गया और उसी में फेंक दिया। बाद में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी और रिश्तेदारी में उसे तलाशने का नाटक भी करता रहा। दो दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने एंगल तलाशा तो मामला हत्या के रूप में सामने आया और हत्यारा और कोई नहीं महिला का पति ही निकला। पुलिस की पूछताछ में उसने महिला को पार्वती नदी में फेंकना बताया है।
आरोपी पति को ले जाकर पुलिस ने नदी में महिला की तलाश की तो घटनास्थल से कुछ दूर नदी में महिला का शव मिल गया। उक्त मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। भितरवार में पीडब्ल्यूडी विभाग में वर्क चार्ज के पद पर कार्यरत कर्मचारी दलवीर जाटव की पत्नी सावित्रीबाई (45) निवासी वार्ड क्रमांक पांच 12 सितंबर को लापता हो गई थी। जिस पर पुलिस ने महिला के पुत्र की शिकायत पर मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।
मामले में पुलिस ने तफ्तीश प्रारंभ की तो पता लगा कि पति और पत्नी के बीच अनबन रहती थी और आए दिन विवाद की स्थिति भी बनती थी। पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों से भी बातचीत की वहां से भी मामला ऐसा ही बताया गया तो पुलिस की शंका की सुई पति के ऊपर जाकर टिक गई। पुलिस ने पति दलवीर जाटव को शक के आधार पर हिरासत में लिया और सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं जब 12 सितंबर को पार्वती नदी काफी तेज उफान के साथ चल रही थी, जिसे दिखाने की कहकर सावित्री को ले गया और वहीं धक्का दे दिया। वह नदी में डूब गई।
पुलिस को महिला का शव घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर मिला है। पुलिस आरोपी को उस स्थान पर भी ले गई, जहां उसने महिला को फेंका था। महिला के बारे में बताया गया है कि वह नगर के वार्ड क्रमांक चार में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में खाना बनाने का काम संभाल रही थी।
भतीजा बोला- हास्टल के पीछे ही मिली चप्पल और मोबाइल
महिला के भतीजे भोला जाटव निवासी वार्ड पांच अमरपुरा खेरी डबरा ने बताया कि मेरे फूफा जी का किसी अन्य महिला से संबंध था। इसके चलते एक महीने पहले बुआ ने मुझे पूरी बात बताई थी। उन्होंने घर पर आकर बताया था कि बुआ कहीं लापता है। हम लोगों को शक हुआ तो हम आए उन्होंने बार-बार बातों को बदला हास्टल के पीछे ही उनकी चप्पल और मोबाइल मिल गया। जिसे वह खोना बता रहे थे उनके पैरों पर भी जंगल जैसे रास्ते में खरोंच के निशान है। मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने सब कुछ सही बता दिया कि उन्होंने ही बुआ को फेंका है।
एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को नदी में फेंक दिया गया था। मामले में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है। महिला को किन कारणों के चलते नदी में फेंका। इसकी जांच की जा रही है। नदी में तलाश के बाद महिला का शव मिल गया है, इसके आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।