चोर की चिट्ठी, ‘दो लाख रुपये नहीं मिले तो समझ लेना…’, एमपी के ग्वालियर का है मामला
चोरी की वारदातें तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन चोर वापस चोरी की धमकीभरी चिट्ठी छोड़ जाए। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर की इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में हुआ, जहां से लैपटॉप चुरान के बाद चोर एक लेटर छोड़ गया, जिसमें 2 लाख रुपये शाम तक देने को कहा गया। ऐसा नहीं करने पर वापस चोरी की धमकी भी दी गई।
HIGHLIGHTS
- एसपी आफिस से 300 मीटर दूर बीमा कंपनी के दफ्तर में चोरी।
- पुराना सुरक्षा गार्ड ही निकला चोर, मुरैना से किया गया गिरफ्तार।
- उसने नौकरी से निकाले जाने पर दिया इस वारदात को अंजाम।
ग्वालियर। आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की सिटी सेंटर स्थित ब्रांच में चोरी की वारदात ने ग्वालियर पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। बीमा कंपनी की शाखा एसपी ऑफिस से महज 300 मीटर दूरी पर स्थित है।
यूनिवर्सिटी थाना भी करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ही है। यह ग्वालियर शहर का पॉश इलाका है, इसलिए पुलिस अधिकारी रातभर प्रभावी गश्त का दावा भी करते हैं, लेकिन एक चोर ने इन दावों की पोल खोलकर रख दी। चोरी तो दो लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर हुई है, लेकिन यहां मिली एक चिट्ठी से कहानी उलझ गई है।
यहां मिली चिठ्ठी में लिखा था, ‘अगर रात तक दो लाख रुपये का इंतजाम नहीं किया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। लैपटॉप वापस चाहिए तो रुपये देना होंगे।’ चोर दफ्तर के ताले खोलकर अंदर घुसा, ताला तोड़कर नहीं। पुलिस शुरू से ही मानकर चल रही थी यह हरकत किसी पुराने कर्मचारी की हो सकती है।
जांच में हुआ भी वही, पुराना सुरक्षा गार्ड ही चोर निकला। जिसे देर रात पुलिस ने मुरैना से हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ जारी है। उसकी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। प्रारंभिक पूछताछ में नौकरी से निकाले जाना और भुगतान रोकना चोरी की वजह निकलकर सामने आई है।
चिट्ठी के अंश…
‘इस चोरी की वजह लड़कों का पैमेंट रोकना है। जिम्मेदार सनराइज और स्विफ्ट कंपनी हैं। यहां के लोग नए लड़कों से शराब और सिगरेट मंगवाते हैं। काम निकलने पर हटा दिया जाता है। पैसा खा लेते हैं। इसकी शिकायत मुंबई में भी की गई है। तुम्हारे पास 24 घंटे हैं, अगर दो लाख रुपये नहीं दिए तो फिर चोरी होगी। दो लाख रुपये प्लास्टिक की थैली में रखकर एनएच 46 लिखे खंभे के पास हाइवे पर रख दें। जिन लड़कों का पैमेंट अटकाया है, अब छह गुना पैसा देना होगा। कंपनी के सुपरवाइजर पहले रुपये लेकर महाराज बाड़े के पास बैठें, फिर रुपये लेकर घाटीगांव निकल जाएं।’
लैपटॉप में पूरा रिकॉर्ड…इसलिए यही चोरी
बीमा कंपनी के दफ्तर में सेल्स डिपार्टमेंट में चोर पहुंचा। यहां से जो लैपटाप चोरी किए, उनमें पूरा रिकॉर्ड है। जो कंपनी के लिए जरूरी है। यही लैपटॉप चोरी हुआ।
क्या करती हैं स्विफ्ट और सनराइज
स्विफ्ट कंपनी के जरिए बीमा कंपनी में ऑफिस ब्वॉय और सनराइज द्वारा सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं।