पेयजल की भीषण समस्या से जूझ रहे है ग्राम पंचायत गगोरीपार के ग्रामीण।
*अमीत मंडावी।
गुरुर (बालोद) hct : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल हर घर जल की सुविधा प्रदान कर जल संकट से लोगो को निजात दिलाना लेकिन छत्तीसगढ़ में इन दिनों जल जीवन मिशन के अंतर्गत टंकी निर्माण का कार्य जोरो शोरो से चल रहा है।
कई ग्राम पंचायतों में टंकी पूर्ण तरीके से बन कर तैयार हो गया है, और पाईप लाईन भी पूरी तरह से बिछ चुका है। इसके बावजूद लोगो को पानी की सुविधा न मिल पाना लोगो के मध्य एक बड़ी समस्या बनकर रह गई है।
ग्राम पंचायत गगोरीपार में भूजल स्तर गिरने से ग्रामवासियों को पीने की पानी के लिए गौठान के पास जो हैंडपंप है, वही से अपनी प्यास बुझाने के लिए बच्चे, महिलाएं रोजाना नल टेढ़कर पानी ले जाते है।
बगल में ही टंकी बन कर तैयार है, जो खुली आँखों से लोगो को इस समस्या से जूझते हुए रोजाना देख रहा है। विभागीय और जनप्रतिनिधियों का समय रहते ध्यान न देना भी एक बड़ा कारण है।