कोसीर। शीतकालीन सत्र के दौरान आज 27 नवंबर को सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 16 निजी स्कूलो के जिसमें कोसीर छिंद, रेंडा, उलखर, भेड़वन, गुडे ली, नवागांव, शुवाताल, पिंडरी, परसदा बड़े, सुंदरा भाठा, बांधापाली और नवरंगपुर के निजी स्कूलों के 36 विद्यार्थियों तथा उनके साथ पहुंचे।
17 शिक्षकों ने सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी गणपत जांगड़े की अगवाई में छत्तीसगढ़ विधानसभा का भ्रमण किया, वही पुरखौती मुक्तांगन म्यूजिकल फाउंटेन , श्री राम मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण किए। आनन्द लिए विद्यार्थियों में उत्साह रहा, वहीं विधानसभा भ्रमण में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु चंद्रा, लाल बहादुर विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, हरिकिशन जायसवाल, विधायक मीडिया प्रभारी पत्रकार गोल्डी कोमल लहरे उपस्थित रहे। कोसीर गांव से मां कौशलेश्वरी विद्या मंदिर और वैदिक विद्या मंदिर के विद्यार्थी पहुंचे थे।
URL Copied
Soni Smt. SheelaSend an emailNovember 27, 2019Last Updated: November 27, 2019