Chhattisgarh
कोसीर को उप-तहसील बनाने के लिये पहल शुरू। 48 राजस्व गांव मिलकर बनेगा कोसीर उप-तहसील।
कुल 13 पटवारी हल्का नंबर शामिल होगें कोसीर उप-तहसील में।
सरिया और छाल को भी उप-तहसील बनाने प्रस्ताव मंगाया।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मजयगढ़ को पत्र क्रमांक 1650 दिनांक 10 जुलाई 2019 में इस संबंध में जानकारी एक्सेल सीट में उपलब्ध कराने की मांग किया गया है। अपर कलेक्टर रायगढ़ के हस्ताक्षर से जारी भू-अभिलेख शाखा रायगढ़ को इस पत्र मिलने के बाद सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में इस संबंध मे जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ कर दिया गया है तथा जल्द ही कोसीर उप-तहसील के लिये प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को प्रेषित कर दिया जायेगा। इस संबंध में राजस्व विभाग के जानकारो ने बताया कि जिला के बड़े अनुविभागो में उप-तहसील के लिये उपयुक्त स्थानो की जानकारी पूर्व में मंगाई गई थी; जिस तारतम्य मे सारंगढ़ तहसील के कोसीर तथा बरमकेला तहसील के सरिया और धर्मजयगढ़ तहसील के छाल का नाम को उप-तहसील के लिये प्रस्तावित किया गया था। इसी संदर्भ में उक्त तीनो स्थान को नवीन उप-तहसील बनाये जाने के लिये नवीन प्रस्ताव मंगाया गया है।
सारंगढ़ के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कोसीर को उप-तहसील बनाये जाने की कयावद के बाद से ही राजस्व विभाग इस उप-तहसील के बारे में जानकारी राज्य शासन को भेजने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध मे सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कुल 13 पटवारी हल्का के कुल 48 राजस्व ग्राम कोसीर उप-तहसील का हिस्सा होगें। इस उप-तहसील में जिन 13 पटवारी हल्का का चयन किया गया है उनका भी सूची को फायनल कर दिया गया है।


