Crime
UP News: शाइन सिटी के एमडी-सीएमडी पर दो मुकदमे दर्ज, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
UP News यूपी के वाराणसी जिले में शाइन सिटी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कैंट थाने में प्लाट देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में सोमवार को अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज हुए। पहला केस बिहार के कोंच (गया) निवासी सनोज कुमार ने दर्ज कराया। दूसरे मामले में बिहार के खगोल-सैदपुरा निवासी संजय कुमार ने केस दर्ज कराया।

- अलग-अलग दो मुकदमे किए गए दर्ज
- बिहार के कोंच निवासी सनोज और खगोल-सैदपुरा के संजय बने वादी
वाराणसी। शाइन सिटी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कैंट थाने में प्लाट देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में सोमवार को अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज हुए। पहला केस बिहार के कोंच (गया) निवासी सनोज कुमार ने दर्ज कराया।
सनोज के मुताबिक, शाइन सिटी के एमडी नसीम और सीएमडी राशिद नसीम समेत अन्य ने वाराणसी के राजातालाब में एक प्लाट का सौदा वर्ष 2014 में उनके साथ किया था। प्लाट के बदले कई किस्त में आरोपितों ने करीब छह लाख रुपये ले लिए, लेकिन पांच साल बाद तक कंपनी ने प्लाट का बैनामा नहीं किया। कोर्ट में गुहार लगाई गई तो कंपनी के एमडी, सीएमडी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ।