महासमुंद। क्राइम ब्रांच महासमुंद द्वारा अवैध रूप से पलायन कर रहे मजदूर परिवार एव मजदूर दलाल को चौकी भवरपुर लाये।
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के निर्देशन पर क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडेय एवं टीम की सक्रियता से आज जमनीडीह चौक से अवैध रूप से लोंगो को बहला फुसलाकर ईंटभट्ठा राँची (झारखंड) जाते बूढ़े बच्चो औरतो समेत एक पिकअप गाड़ी मे मजदूरों (सभी निवासी जमनीडीह) के थे जिसे मजदूर दलाल अमृतलाल पिता सखा राम खुटे उम्र 35 साल साल, जमनीडीह चौकी, भवरपुर, थाना – बसना, जिला : महासमुंद, द्वारा पैसा देकर भेज रहा था। मजदूरों एवं मजदूर दलाल अमृत खुटे को अग्रिम कार्यवाही हेतू चौकी भवरपुर के सुपर्द किया गया।
इस कार्यवाही मे प्रा.आर.जनक उरांव,आर.डिग्री नंद, हेमंत नायक, रमाकांत साहू, संदीप भोई, अनिल मांझी, ललित यादव, युगल पटेल का योगदान रहा।