वीडियो:-उधर बच्चो का पेपर,इधर गुरुजी का डांस।
HCT:कवर्धा। शिक्षकों के ऊपर बच्चों का भविष्य की निर्भरता होती हैं। किंतु विद्या के मंदिर में अध्यापन कार्य को त्याग कर अगर मनमौजी कार्य करने लगे तब हँसी के पात्र बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही ताज़ा तरीन मामला कांपा के शासकीय प्राथमिक शाला में देखने को मिल रहा है।
देखिये वायरल वीडियो:-
वीडियो में नज़र आ रहे गुरुजी का नाम बनाऊ मेरावी बताया जा रहा है। इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी से हाईवे क्राइम टाइम ने सम्पर्क साधा तब उनका का कहना था कि -मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी
देखिए क्या कहते है अधिकारी:-
दरअसल अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान नशे की हालत में टुन्न गुरुजी स्कूल से लगे एक दुकान के पास झूम रहे थे।जमकर डांस कर रहे थे। इसी दौरान किसी शख्स ने शिक्षक का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिससे शिक्षक की कलई खुलती नज़र आ रही है।
Hiya, I’m really glad I’ve found this information. Today bloggers publish only about gossips and internet and this is really irritating. A good website with interesting content, that’s what I need. Thanks for keeping this web site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can’t find it.