बालोद : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने ले ली एक बच्चे की जान…
जिला अस्पताल में भर्ती साढ़े चार माह के बच्चे को देखने नही आये डॉक्टर ?
आज सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया
महाराष्ट्र के चंद्रपुर से आया था परिवार
बालोद। डौण्डी लोहारा विकासखण्ड के देवरी टटेंगा क़वारेटाइन सेंटर का है; जहां महाराष्ट्र के चंद्रपुर से आए एक परिवार के साढ़े चार माह के बच्चे ने आज सुबह तबियत बिगड़ने पर जिला कोविड अस्पताल, बालोद में दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा कि युवराज निषाद का परिवार महाराष्ट्र चंद्रपुर से 14 तारीख को गांव में आये थे तथा सावधानी बरतते हुए उनको गांव के ही क़वारेटाइन सेंटर में रखा गया था। वही 24 तारीख को बच्चे की तबियत थोड़ा खराब हुआ, बुखार आने के कारण स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उपचार किया व 25 तारीख को स्वास्थ्य टीम; गांव में पहुंची व बच्चे का ब्लड सेम्पल जांच के लिए लिया गया। वहीं; सेंटर में मौजूद एक गर्भवती महिला का भी सेम्पल लिया गया था।
पर 27 तारीख को देर शाम 6 बजे के करीब अचानक बच्चे की तबियत को ज्यादा खराब होते देख, विभाग उस बच्चे को बालोद जिला अस्पताल लेकर आये जहाँ बच्चे ने आज सुबह 6 बजे दम तोड़ दिया।
उत्तम साहू सरपंच टटेंगा पंचायत – “बच्चे की मौत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते हुआ है। कल शाम से बच्चे को लाकर बालोद अस्पताल में रखा गया है। लेकिन रात भर कोई भी डॉक्टर चिकित्सक बीमार बच्चे के इलाज के लिए नही आये और सुबह बच्चे की जान चली गई जिला प्रशासन की कमजोर व्यवस्था ने एक बच्चे की जान ले ली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस मामले कभी भी जानकारी नही दिया गया।”
लापरवाही बरकरार
जिला के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लगातार जारी है। इससे पहले डौण्डी लोहारा के मुजगहन मामले पर लापरवाही बरतने के चलते बीएमओ को हटाया गया, वहीं डौण्डी ब्लाक के पचेड़ा में युवती की मौत पर डौण्डी बीएमओ को नोटिस दिया गया और आज जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह मामला हो गया।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/LZgTx64hN5PCneiUMmPV1q